India vs Australia : Ajinkya Rahane hints Rohit Sharma inclusion in Sydney Test| वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 529

India captain Ajinkya Rahane on Tuesday (December 29) said that Team India is excited to welcome opener Rohit Sharma into the squad for the 3rd Test against Australia. It is to be noted that the 3rd Test is scheduled to start from January 7 at the Sydney Cricket Ground. Ajinkya Rahane led India from the front as the visitors defeated Australia by 8 wickets in the second Test at MCG. With this win, India level the 4-match series 1-1 and avenged the defeat at Adelaide in the first Test.

मेलबर्न टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है. आठ विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में भारत ने खदेड़ दिया है. चौथी पारी में टीम इंडिया को 70 रनों का टार्गेट मिला था. जिसे भारत ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. अब सीरिज बराबरी पर है. दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल की है. अब तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. पर इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए दोगुनी ख़ुशी मिली. पहला तो ये कि भारत जीता है. और दूसरा ये कि रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो रही है. हिंट खुद अजिंक्य रहाणे ने दे दी है. रहाणे ने कह दिया है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम ज्वाइन करेंगे. और उनके आने से ख़ुशी है.



#RohitSharma #TeamIndia #INDvsAUS